नमस्कार दोस्तों,
मैं सदानन्द कुमार, Famous Poet from Samastipur Bihar.
परिचय के नाम पर मेरे पास कहने के लिए बस इतना ही है कि मैं पेशे से एक निजी कंपनी में छोटा सा कर्मचारी हूं और हिंदी साहित्य में में मेरी रूचि है । अच्छी कहानियां और साहित्य मुझे आकर्षित करती हैं ।
इस ब्लाग पर मेरी यही कोशिश रहेगी कि अपनी लेखनी के जरिए मैं खुद के अंदर नए आयाम स्थापित कर सकूं, अपने व्यक्तित्व में थोड़ा ठहराव ला सकूं, खुद को सुलझा हुआ महसूस कर सकूं ।
आशा करता हूं कि
इस ब्लाग पर प्रकाशित लेखों और कहानियों को पढ़कर आपको वैसा ही सुकून और इत्मिनान महसूस हो जैसा कि कहानियां लिखते वक़्त मुझे होता है ।
यहां आने के लिए आपका आभार
आपका सहयोग अपेक्षित है ।
ईश्वर की कृपा आप सब पर बनी रहे ।
" जय हिंद "
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें